एम चिन्नास्वामी स्टेडियम-History Of M.Chinnaswamy Stadium
Cricket / by robal singhklgyjg / 179 views
साल 1969 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का निर्माण हुआ था इस स्टेडियम का नाम कर्नाटक के मुख्यामंत्री एम चिन्नास्वामी के नाम पर रखा गया है और इस स्टेडियम का उद्धघाटन मैसूर और कर्नाटक के बीच खेला गया मैच के दौरान जो की 22 सितम्बर 1974 को हुआ था। इस स्टेडियम ने दर्शकों को कई यादगार पल दिए है जिसमे से एक 1983 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल और 2011 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल शामिल है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलोरे की टीम का घरेलु मैदान है इस मैदान में दर्शकों की बैठक क्षमता लगभग 40,000 तक है और इस स्टेडियम को हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है, भारत का यह पहला स्टेडियम है जिसने सौर ऊर्जा का उपयोग शुरू किया था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई यादगार पल दिये है और यहाँ पर क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटरों ने भी क्रिकेट खेला है. कई लोग इस स्टेडियम को गार्डन सिटी के नाम जानते है. इस स्टेडियम में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की और दर्शको की बहुत सारी यादें जुडी हुई है
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के इस मैदान पर 1974 में वेस्ट इंडीज और भारत का पहला टेस्ट मैच खेला गया था इस मैदान पर एकदिवसीय अंतरास्ट्रीय मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया था और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच मै 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के भगवान माने जाने वाले महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जी ने अपने बेहतरीन टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला था।
- Listing ID: 33399